Name of school: हंसराज मॉडल स्कूल, नई दिल्ली।
Name of Activity: अभिनय द्वारा साहित्यकार का परिचय
Grade/ Level: कक्षा-7
Subject: हिंदी
Art Integrated: हिंदी साहित्य / भाषा- शिक्षण और कला
Topic: हिंदी हिंद सुशोभित
Sub-topic: हिंदी के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ
Learning Outcomes:
1) इस कला/हस्तकला के माध्यम से, हिंदी भाषा के प्रति रुझान बढ़ेगा ।
2) हिंदी ज्ञान संवर्धन तथा विभिन्न साहित्यकारों व उनकी रचनाओं से परिचित होंगे।
3) अभिनय द्वारा अभिव्यक्ति तथा सृजनात्मक कौशलों का कलात्मक एवं मौलिक विकास होगा ।
4) उच्चारण एवं भाषायी शुद्धता में वृद्धि होगी।
Ideated by: श्री.भोपाल सिंह त्यागी, श्रीमती हेमलता, सुश्री.सपना
Executed by: हिंदी विभाग
Description:
विद्यार्थियों को हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों व उनकी रचनाओं से परिचित करवाने हेतु उनसे अलग-अलग साहित्यकारों के रूप में अभिनय करवाया गया। जिसके द्वारा छात्रों के अभिव्यक्ति और सृजनात्मक पक्ष में मौलिक रूप से वृद्धि हुई ।
Variations possible: बच्चे इस कोरोना काल में घर से बाहर जाने का जोखिम नहीं उठा सकते अन्यथा यह गतिविधि सामूहिक रूप से शिक्षकों के विशेष परामर्श तथा मंच की अद्भुत तकनीकियों द्वारा करवाई जा सकती थी ।
No comments:
Post a Comment