School:ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,विकासपुरी,नई दिल्ली।
Name of Activity: शब्दों की रेलगाड़ी
Grade Level: कक्षा- १
Subject(s): हिंदी
Art(s) Integrated: शब्द रचना /शब्दों का ज्ञान /कला और शिल्प
Topic/Chapter: शब्दों का निर्माण
Sub-Topic/Concept: मात्राओ का ज्ञान और मनन करने की कुशलता को बढ़ाना
Learning Outcome(s):
१-इस गतिविधि के माध्यम से कक्षा -१ के विद्यार्थियों में, कला और शिल्प के माध्यम से छात्र नए शब्दों से परिचित होते है I
२- छात्रों की मनन कौशल में वृद्धि होती है I
३-विद्यार्थियों के हिंदी भाषा के शब्द- भंडार में वृद्धि होती है ।
४-शब्द रचना के द्वारा वह मात्राओ को पहचानने में भी समर्थ होते है I
५. विधार्थी वाक्य बनाने में भी समर्थ हो पाते है I
६. छात्र मनोरंजनात्मक माध्यम से रुचिपूर्ण शब्द रचना सीख पाते है I
Ideated by: सिम्मी अरोरा
Executed by: कक्षा -१ के विद्यार्थी
Description: कक्षा -१ के विद्यार्थी शब्दों की रेलगाड़ी के द्वारा कला और शिल्प का समावेश करते हुए शब्दों का निर्माण करते है व अपने रचनात्मक कौशल को भी प्रकट करते है I
No comments:
Post a Comment