विद्यालय का नाम - पुनीत पब्लिक स्कूल
क्रियाकलाप का नाम - पर्यायवाची
कक्षा- तीसरी
विषय - हिन्दी
विषय - पर्यायवाची
आर्ट इंटीग्रेशन - रंगीन कागज़, वेस्ट मैटेरियल- पेंसिल के छिलके, रुई, आइस क्रीम स्टिक, मार्कर,स्केच पेन,रंगीन टेप.
सुविचारित किया- सपना गुप्ता
निष्पादित किया- कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने
लर्निंग आउटकम्स -
विद्यार्थी संज्ञा शब्दों के अनेक नामों से अवगत हो पाएंगे व उन शब्दों का अपने जीवन में उपयोग कर पाएंगे.
विवरण -
विद्यार्थियों ने A3 साइज़ शीट पर चित्रों द्वारा पर्यायवाची को दर्शाया l वेस्ट मैटेरियल की सहायता से चित्रों को बेहतर बनाने के लिए फेंके जाने वाले सामान का उपयोग किया अथवा रंग भरकर चित्रों के लिए अनेक नाम लिखे।
No comments:
Post a Comment